भारत-ईरान की चाबहार बंदरगाह में परिचालन जल्द शुरू करने की प्रतिबद्धता
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री नितिन जयराम गडकरी दो दिवसीय ईरान यात्रा से वापस लौट आये हैं। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रोहानी के शपथ समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया। यह उनका दूसरा कार्यकाल है।
डॉ. हसन रोहानी के साथ वार्तालाप में गडकरी ने उनको भारतीय प्रधानमंत्री का शुभकामना और बधाई संदेश दिया। गडकरी ने उनको सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनायें भी दी। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई पत्र भी सौंपा और ईरान के राष्ट्रपति को भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया।
गड़करी ने बाद में चाबहार बंदरगाह के विकास और चाबहार को जहेदन से रेल के जरिये जोड़ने की प्रस्तावित परियोजना में भारत के सहयोग समेत कई मुदृं पर चर्चा की। बैठक में दोनों पक्षों ने छबाहर बंदरगाह के विकास में हुई प्रगति समेत पिछले वर्ष भारतीय प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की प्रगति पर सकारात्मक माना। दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के परिचालन को जल्द से जल्द पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
गडकरी ने उप राष्ट्रपति डॉ. ई. जहांगिरी से मुलाकात कर चाबहार बंदरगाह के विकास के समझौते की कार्यशीलता के मुद्दे का उल्लेख किया। उन्हें बताया कि इंडिया पोर्ट ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल) ने रेल माउंटिड गंट्री क्रेन (आरएमजीसी) जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों का प्रबंध कर लिया है। रबर टायर मोबाइल क्रेन (आरटीएमसी) एमटी कंटेनर हैंडलर्स (एमटीसीएच), ट्रक, ट्रेक्टर ट्रेलर कंटेनर एवं संबंधित उपकरणों के आर्डर को अंतिम रूप देने के करीब है।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत समझौते के समय से पहले अंतरिम अवधि के मध्य चाबहार बंदरगाह के परिचालन के लिए सहायता प्रदान करने के लिए भी तैयार है। उन्होंने ईरानी पक्ष से अनुरोध किया कि वे चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए जल्द से जल्द एक्सिम बैंक ऑफ इंडिया को ऋण का आवेदन कर दें ताकि दोनों देशों के मध्य हुए समझौते को सक्रिय किया जा सके।
ईरान ने भारत से 15 करोड़ डालर के ऋण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। चाबहार बंदरगाह समझौते के सक्रियता के लिए इसकी शर्त रखी थी। एक्सिम बैंक ऑफ इंडिया को अभी भी इस ऋण के आवेदन का इंतजार है। इसके पश्चात गडकरी ने ईरान के सड़क और शहरी विकास मंत्री डॉ. अब्बास अखोंदी से मुलाकात की।उन्हें चाबहार बंदरगाह समझौते के अंतर्गत आने वाले दो टर्मिनल के लिए बहूउदद्देशीय और कंटेनर उपकरणों के प्रबंधन और उपलब्धता के बारे में नवीनतम जानकारी दी।
उन्होंने डॉ. अब्बास अखोंदी से चाबहार बंदरगाह के सहायक परिचालन के हित में ईरानी पक्ष को ऋण आवेदन जमा होने की शर्त को हटाने का भी अनुरोध किया, क्योंकि इसमें काफी समय लग रहा है। ईरानी पक्ष ने आश्वासन दिया कि एक्सिम बैंक ऑफ इंडिया को जल्द ही ऋण का आवेदन किया जाएगा।