Thursday, 25 May 2017

भारत फलस्तीन के विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध

           राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्‍ट्रपति भवन में फलस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महामहिम महमूद अब्‍बास का स्‍वागत किया। 

         उन्‍होंने उनके सम्‍मान में एक प्रीतिभोज की भी मेजबानी की। फलस्‍तीन के राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने अक्‍तूबर 2015 में फलस्‍तीन की अपनी यात्रा एवं फलस्‍तीन की सरकार तथा वहां के लोगों के भावभीने स्‍वागत का स्‍मरण किया। राष्‍ट्रपति ने महमूद को फतेह पार्टी के चैयरमैन के रूप में उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई दी। 

            उन्‍होंने कहा कि महमूद के पुनर्निर्वाचन के साथ फलस्‍तीन के लोगों ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिक आकांक्षा शांति और मजबूत नेता की है, जो उन्‍हें उनकी आकांक्षाओं की दिशा में आगे ले जाये। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत, फलस्‍तीन के साथ अपने द्वीपक्षीय सम्‍बन्‍धों को काफी महत्‍व देता है, जिसमें हाल के वर्षों में काफी गति आई है और वृद्धि हुई है। 

            उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग और अधिक विस्‍तारित होगा। राष्‍ट्रपति ने कहा कि फलस्‍तीन के ध्‍येय के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और फलस्‍तीन के लोगों के साथ भारत की मित्रता देश की विदेश नीति का एक अंदरूनी हिस्‍सा बन चुका है।

स्मार्ट सिटी के विकास में स्वीडन की रूचि

            देश में स्मार्ट सिटी के विकास की पहल में अपनी दिलचस्पी व्यक्त करते हुए स्वीडन ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अतिरिक्त सतत व हरित सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और तकनीक को अमल में लाने के लिए एक संयुक्त कार्य योजना का सुझाव दिया है। 

       स्वीडन की यूरोपीय मामले एवं व्यापार मंत्री एन लिंडे ने शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू से भेंट की। स्मार्ट सिटी के विकास संबंधी मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में भारत और स्वीडन ने सतत शहरी विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। स्मार्ट सिटी अभियान ने इस समझौता ज्ञापन को एक मूर्तरूप देने के लिए एक अवसर प्रदान किया है। 

           नई दिल्ली में स्वीडन की मंत्री ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन, शहरी परिवहन समाधान, वायु को स्वच्छ करने, स्मार्ट पार्किंग प्रणाली, वास्तविक समय सूचना प्रणाली, कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम इत्यादि के क्षेत्र में उनका देश वैश्विक नेता है। 

      ये क्षेत्र भारत की स्मार्ट सिटी परियोजना का अभिन्न अंग हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वीडन की कंपनी स्कैनिया जल्द ही नागपुर में 55 इथोनॉल बसों का परिचालन शुरू करेगी।